एम्स अस्पताल अपने मेडिकल स्टाफ को 20 दिन के लिए देगा एन95 मास्क एम्स ने मंगलवार को जानकारी दी है कि वह अपने डॉक्टरों समेत तमाम मेडिकल स्टाफ और सुरक्षा गार्ड तक को सिर्फ एन95 मास्क ही उपलब्ध कराएंगे। इसकी अवधि 20 दिन की होगी। एम्स द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि एक एन95 मास्क को उपयोगकर्ता साफ करके कम से कम चार बार इस्तेमाल कर सकता है। इस तरह 20 दिन तक इसे इस्तेमाल किया जा सकेगा

एम्स अस्पताल अपने मेडिकल स्टाफ को 20 दिन के लिए देगा एन95 मास्क
एम्स ने मंगलवार को जानकारी दी है कि वह अपने डॉक्टरों समेत तमाम मेडिकल स्टाफ और सुरक्षा गार्ड तक को सिर्फ एन95 मास्क ही उपलब्ध कराएंगे। इसकी अवधि 20 दिन की होगी। एम्स द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि एक एन95 मास्क को उपयोगकर्ता साफ करके कम से कम चार बार इस्तेमाल कर सकता है। इस तरह 20 दिन तक इसे इस्तेमाल किया जा सकेगा


Popular posts
NEWS
Image
नूंह में मिले 16 नए संक्रमित कुल संख्या हुई 30 नूंह जिले में कोरोना के 16 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है। अब जिले में कुल संख्या 14 से बढ़कर 30 हो गई है। इनमें श्रीलंका के 6, साउथ अफ्रीका के 1, इंडोनेशिया के 1, थाईलैंड के 1, केरला के 5, जम्मू कश्मीर के 3, बिहार के 4, उत्तर प्रदेश के 5, महाराष्ट्र के 2 और तमिलनाडु के 1 और एक मेवात के गांव खानपुर घाटी सहित 30 कोरोना पॉजिटिव केस मेवात में हो गए हैं। अभी 134 और सैंपलों के रिपोर्ट का इंतजार है।
नरेला कैंप में सेना के डॉक्टरों ने काम शुरू किया भारतीय सेना के सूत्रों के अनुसार नरेला में जिस मेडिकल कैंप में कोरोना के मरीजों का इलाज चल रहा है उसमें सेना के अतिरिक्त डॉक्टरों ने वर्तमान में सिविल चिकित्सा पेशेवरों के साथ स्क्रीनिंग का काम संभालना शुरू कर दिया है। बता दें कि इसके लिए सेना से अनुरोध किया गया था। इसके साथ ही सूत्रों कहना है कि आने वाले दिनों में सेना धीरे-धीरे इस कैंप की पूरी बागडोर अपने हाथ में ले लेगी ताकि कैंप का संचालन सुचारू रूप से चलता रहे।
यस बैंक के शेयर में 32 फीसदी से ज्यादा उछाल